कोटा: राजस्थान के कोटा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां स्विमिंग पूल में डूबने से 18 साल के लड़के की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़का अपने दोस्तों के साथ रेलवे ऑफिसर क्लब के स्विमिंग पूल में नहाने गया था. तभी आचानक उसका पैर फिसला और वो गहरे पानी में चला गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।