
जांजगीर। जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा के पूर्व अध्यक्ष स्व. वेदप्रकाश शर्मा के अष्टम पुण्य तिथि पर निज निवास में 20 अगस्त मंगलवार को परिजनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
उक्त आयोजन में मुख्य रूप से दिनेश शर्मा (पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी), ठा. गुलजार सिंह ने स्व. श्री शर्मा के व्यक्त्त्वि पर उद्बोधन में कहा की स्व. पं. वेद प्रकाश के बताऐ मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी क्रम में रमेश पैगवार (कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी)ने कहा बिछड़ा कुछ इस अदा से की रूत ही बदल गई, इक शख्स सारे शहर को विरान कर गया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने डॉ. परस शर्मा, रफिक सिद्दिकी, विवेक सिंह सिसोदिया, भगवान दास गढ़ेवाल (अध्यक्ष न.पा.),राघवेन्द्र पाण्डेय, प्रिंस शर्मा, रामबिलास राठौर, संतोष शर्मा (नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी), आभाष बोस, संजय शर्मा, हरप्रसाद साहू , कमलेश सिंह, मुंशीदास वैष्णव, लोकेश राठौर , प्रमोद सिंह, शंकर सिंघानिया, गिरधारी यादव, मुन्ना सिंह, आकाश तिवारी (छात्र नेता), पंचराम यादव, हितेश यादव (पार्षद), उदयराम राठौर, देवकुमार पाण्डेय, उत्तम पाटले, अतिक कुरैशी, नरेन्द्र अग्रवाल, शत्रुहन (खोहा) सहित परिजनो से ऋषि शर्मा-श्रीमती श्यामा शर्मा, मनीष शर्मा-सोनू शर्मा, सतीष शर्मा, सिद्धार्थ, समृद्धि, निधि, समर्थ, शिवांशी, श्रीमती चंचल शर्मा, शुभम्, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।