चरचा कालरी। गरीबी रेखा अंतर्गत जीवन यापन करने वाली गरीब महिलाओं को राहत पहुंचाने के क्रम में संवेदनशील प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला गैस योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को राहत पहुंचने की सराहनीय पहल प्रारंभ की गई थी किंतु इस जनहितकारी योजना की आड़ में राहत पहुंचाने के विपरीत निक्की भारत गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र की महिलाओं से हजारों रुपयो की अवैध वसूली की जा रही है इसके प्रति जांच एवं कार्यवाही अत्यंत आवश्यक है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका शिवपुर चर्चा के कई वार्डों में महिलाओं को गैस कनेक्शन देने की एवज में प्रति कनेक्शन ?300 की वसूली की गई इसके अतिरिक्त पंजीयन फॉर्म भरने के कार्य हेतु 50 से 70 रुपए तक की वसूली भी की जा रही है इस राशि के प्रति हितग्राही को किसी प्रकार की रसीद भी नहीं दी जाती जबकि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार किसी भी महिला हितग्राही से गैस कनेक्शन के एवज में किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जानी चाहिए इसके विपरीत नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में हजारों रुपए के अवैध वसूली निक्की भारत गैस एजेंसी के संचालक द्वारा की गई है नगर पालिका शिवपुर चर्चा शहरी क्षेत्र है व कलेक्टर कोरिया कार्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसके बावजूद निर्भय होकर मनमाने तरीके से वसूली करना अपने आप में बेहद सोचनीय है इस वसूली से सहज में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब शहरी क्षेत्र में यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी बदतर स्थिति होगी निक्की भारत गैस एजेंसी के एक कर्मचारी ने पैसे लेने की बात स्वीकारते हुए कहा कि हम लोग फॉर्म फीलअप नहीं करते हैं खाली डॉक्यूमेंट में दस्तक करा लेते हैं व बाद में भरते हैं इस हेतु ? 100 का चार्ज लिया जाता है और ? 200 का लाइटर देते हैं जबकि उनके द्वारा दिए जाने वाला लाइटर बाजार में मात्र 30 से ?40 में उपलब्ध रहता है एजेंसी के कर्मचारियों ने यह भी स्वीकार किया की 300 रुपए लेने के प्रति किसी प्रकार के रसीद नहीं दी जाती। सूत्रों के अनुसार गैस एजेंसी के संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से ज्यादा पैसे लेकर अवैध कनेक्शन बांटे गए हैं इस दौरान शासन के दिशा निर्देशों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया अपात्र हित ग्राहियों को भी गैस कनेक्शन इस गैस एजेंसी के द्वारा दिए गए कई महिला हितग्राहियों के नाम के गैस कनेक्शन दूसरे को आवंटित कर दिए गए इसी क्रम में सोन कुंवर नामक महिला ने कहा की विगत 4 साल पूर्व मैंने आवेदन किया था इसके पश्चात कई बार संपर्क किया तो इनका कहना है कि आपका कनेक्शन कोई उपयोग कर रहा है जबकि मुझे आज तक उज्जवला योजना का कनेक्शन नहीं मिला है एजेंसी द्वारा चरचा कालरी क्षेत्र में साल भर की अवधि में बांटे गए उज्जवला कनेक्शन की वैधानिक जांच की जाए तो पूरी सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी केंद्र शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं को पलीता लगाने वाली इस प्रकार के गंभीर कृत्य के प्रति जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे गरीब महिलाओं को आर्थिक क्षति न पहुंच सके बिना नंबर की गाड़ी में लाते हैं सिलेंडर निक्की भारत एजेंसी के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी में गैस सिलेंडर का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है जबकि परिवहन नियम के अनुसार वाहन में नंबर स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की स्थिति में वाहन नंबर महत्वपूर्ण रहता है इसकी जानकारी होने के बावजूद गैस एजेंसी के द्वारा बिना नंबर के परिवहन वाहन का उपयोग करना उनकी मनमानी व लापरवाही को दर्शित करता है।