
वाराणसी, 0५ फरवरी । हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों के लिए इंडियन सोसायटी फॉर सोशल रिवाल्यूशन एंड एक्शन (इस्सरा) के तत्वावधान में रविवार को अर्दली बाजार स्थित उल्फत बीबी का हाता में विशेष हज शिविर लगा। पूर्वांचल के 16 जिलों से चुने हज यात्रियों को हज यात्रा 2024 के बारे में जानकारी दी गई। 100 से अधिक लोगों से फॉर्म निश्शुल्क भरवाए गए।बताया गया कि विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी नए आदेशानुसार अब हज कमेटी द्वारा जीवन में एक बार ही हजयात्रा की जा सकती है। मौलाना अब्दुल हादी खां ने अध्यक्षता की। शुरुआत हाफिज गुलाम रसूल ने तिलावते पाक कलाम से की। औरतों को महिला प्रशिक्षक सैय्यदा खानम, निकहत फातिमा, अनम फातिमा ने हज के अरकानों से रूबरू कराया।बताया कि सभी आरजी आजमीन फॉर्म 25 भरकर पहली किस्त 81,800 रुपये स्टेट बैंक या यूनियन बैंक में नौ फरवरी तक जमा कर रसीद ले लें। हज कमेटी द्वारा जारी रिफरेंस नंबर जरूर लिखें, क्योंकि रिफरेंस नंबर के बिना कोई धनराशि बैंक में जमा नहीं होगी। फॉर्म में लगी फोटो की तरह ही एक फोटो पासपोर्ट के पीछे सेलोटेप से चिपकाएं।यदि हजयात्री एचसीओआई द्वारा कुर्बानी कराना चाहते हैं तो इसका रुपया अलग से जमा करना होगा। मेडिकल फिटनेस के लिए सीबीसी, रैंडम ब्लड सुगर, चेस्ट एक्सरे, केएफटी, ईसीजी जरूर करा लें। मौजूदा पता पासपोर्ट के पते से अलग हो तो आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, वाटर बिल, गैस कनेक्शन में से किसी एक की फोटोकापी अवश्य लगाएं। हज फॉर्म डाक से भी भेज सकते हैं।