
सूरजपुर। नगर में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और पुत्री की हत्या समेत पुलिस पर फायरिंग करने, एक आरक्षक पर खौलता तेल उड़ेलकर हत्या की कोशिश करने तथा पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार रिमांड पर लिए गए मुख्य आरोपित कुलदीप साहू की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आरोपित की पिस्टल समेत उसका मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार की चाबी बरामद कर ली है।
13 अक्टूबर की रात में सूरजपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित चौपाटी में कोतवाली के आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल उड़ेल का जान से मारने की कोशिश करने के बाद भागते समय कोतवाली के समीप उसे रोक रहे पुलिसकर्मियों पर कर चढ़ा कर करने की कोशिश करने के साथ ही उसी रात पीछा कर रहे विश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा व पुलिस टीम पर कई बार फायरिंग करने के बाद मुख्य आरोपित कुलदीप साहू भागने में सफल रहा था। आरोपित के फायरिंग के जवाब में सुरक्षा के मद्देनजर टीआई अलरिक लकड़ा ने भी आठ राउंड फायरिंग की थी। टीआई की रिपोर्ट पर लटोरी चौकी में मुख्य आरोपित कुलदीप साहू के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया गया था।
इसके अलावा उक्त मामलों में भी बलरामपुर पुलिस ने गढ़वा झारखंड से यात्री बस में आ रहे आरोपित कुलदीप साहू को गिरफ्तार किया था। घटना में प्रयुक्त सामानों की बरामदगी के लिए तीन दिनों तक पुलिस रिमांड में लेने के बाद सूरजपुर पुलिस ने केवल कुलदीप साहू को एक बार फिर तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया था। कोतवाली टीआई विमलेश दुबे ने उक्त आशय की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त वारदातों के मास्टरमाइंड एवं मुख्य आरोपित कुलदीप साहू की निशानदेही पर पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस टीम ने हत्याकांड के सहयोगी आरोपी सूरज साहू के करवां गांव स्थित मकान के पीछे केला पेड़ में छुपा कर रखी गई पिस्टल समेत आरोपित के मोबाइल एवं गांव के ही एक ग्रामीण को दी गई घटना में प्रयुक्त कार की चाबी को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपित कुलदीप साहू को सोमवार को पुन: न्यायालय में पेश किया जाएगा।