सक्ति । ग्राम अण्डी में बुजुर्ग की हत्या कर लाश जलाकर फरार हुए सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कई थानों में मर्डर के केस दर्ज हैं। थाना डभरा में डबल मर्डर मामले में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। वह चौकी फगुरम क्षेत्र का हिस्ट्री शीटर बदमाश है। पुलिस ने आरोपी को फगुरम इलाके से घेराबंदी कर पकड़ा है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 फरवरी को रात्रि में ग्राम अण्डी में भरत लाल भारद्वाज उम्र 67 वर्ष की हत्या कर दी गई थी। मामले में संदेही ग्राम अण्डी के सरपंच पति विजय कुमार भारद्वाज से पूछताछ पर बताया गया कि भरत लाल भारद्वाज से जमीन सबंधी विवाद पर हत्या करने के लिये चौकी फगुरम क्षेत्र के नंद कुमार लहरे तथा हिमाँशु खुटे को 1 लाख 50 हजार रुपए में सुपारी दी थी। भरत लाल को नंदु लहरे तथा हिमाशु खुटे के द्वारा उसके मकान में जाकर हत्या कर पेट्रोल से उसका शव को जला दिया गया। मामले में आरोपी विजय कुमार भारद्वाज निवासी अण्डी तथा आरोपी हिमाशु खुटे निवासी जमगहन को 6 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। मामले में मुख्य आरोपी नद कुमार लहरे उर्फ नंदु निवासी बरतुंगा फरार था। वह थाना तमनार जिला रायगढ़ के डबल मर्डर मामले में भी फरार था तथा उसके विरूद्ध डभरा, फगुरम व रायगढ़ में अनेकों अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीम लगी थी। इसी है। दौरान 2 नवंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी नंद कुमार लहरे पुन: किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने चौकी फगुरम क्षेत्र में दिखाई दिया है। सूचना पर थाना मालखरौदा से टीम बनाकर आरोपी के संभावित ठिकानो पर दबिश देकर पकड़ा गया। थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया गया तथा हत्या करने के एवज में आरोपी विजय कुमार भारद्वाज से 1 लाख 50 हजार प्राप्त करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।