हत्या कारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। घटना 23.08.23 को रात्रि करीब 10.00 बजे से 24.08.23 को सुबह करीब 05.45 बजे के बीच मृतिका तृप्ति शर्मा उर्फ काजल पति यशवंत कुमार शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 36 वर्ष सा. सीएसईबी मड़वा कालोनी ग्राम लच्छनपुर थाना जांजगीर का अपने क्वाटर के सामने बरामदा के खिड़की राड में पीला रंग की चुनरी से फांसी लगाकर फौत कर गई। सूचना पर थाना जांजगीर में मर्ग क्रमांक 111/23 धारा 174 जाफी कायम कर मृतिका के शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पीएम कराया गया, मर्ग जांच दौरान परिजनों/ गवाहों का कथन लिया गया जो आरोपी द्वारा मृतिका के गला घोटकर हत्या कर फांसी पर लटकाने की बात अपने कथन मे बताये। मृतिका तृप्ति शर्मा उर्फ काजल का शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक लेख किया गया है। मर्ग जांच, परिजनों के कथन, शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी यशवंत कुमार शर्मा के विरुद्ध अपराध क्रमांक-550/23 धारा 302, 201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

RO No. 13467/9