कोरबा। आदर्श आचार संहिता के परिपालन तथा शांतिपूर्वक निष्पक्ष जिले में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराए जाने के जिला दंडाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के द्वारा जारी आदेश के परिपालन में जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सिटी कोतवाली पुलिस अपने क्षेत्रांतर्गत 12 बोर, 315 बोर एवं पिस्टल, रिवाल्वर आदि लाइसेंसी हथियारों को जब्त कर मालखाने में जमा करने के साथ ही शहर क्षेत्र के नामचीन गुंडे मवालियों को सबक सिखाने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार आग्नेयास्त्र जब्ती अभियान में कार्रवाई चल रही है। जिसकी समीक्षा शहर कोतवाल रूपक शर्मा द्वारा अपने मातहतों से उनके बीट के अनुसार जानकारी लेकर की जा रही है। इसी कड़ी में कल तक 77 आग्नेयास्त्र जमा कराए गए थे। आज इस अभियान के संबंध में विवेचना अधिकारी एएसआई अजय सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 12 बोर के दो जिनमें एक दुनाली बंदूक, एक पिस्टल जमा किया गया है। इसके साथ ही शेष बचे चार दिनों के अंदर सभी शस्त्र धारकों को नोटिस जारी किया गया है कि वे अपने हथियार कोतवाली के मालखाने में जमा करा दें। वहीं शहर क्षेत्र के गुंडे मवालियों की भी गुंडा एक्ट की धारा 110 के तहत चलाए जा रहे अभियान में रामसागरपारा निवासी रामदास उर्फ बड़़कू उम्र 22 पिता फुलेश्वर दास महंत को टीआई श्री शर्मा के निर्देशानुसार एएसआई अजय सिंह, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक सुनील सिंह राजपूत, चंद्रकांत गुप्ता ने घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2023 में ही आधा दर्जन मारपीट व तलवारबाजी के मामले दर्ज किये जा चुके हैं। जिसे रिमांड पर कोरबा न्यायालय पेश किया जा रहा है।