बरेली, २७ दिसम्बर ।
हनी ट्रैप गैंग की सरगना ममता उर्फ मधु को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी मधु की वजह से सुभाष नगर थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर ने दो साल पहले आत्महत्या की थी। आरोपी ने चिकित्सक को फंसाया और 25 लाख की मांग रखी। अब तक वह चिकित्सकों, व्यापारियों, पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को शिकार बना चुकी है। हाल ही में उसने नवाबगंज के एक युवक को फंसाया था।
पीडि़त ने बारादरी थाने में प्राथमिकी लिखाई। नशा देकर उसके साथ अश्लील वीडियो बनाया और पांच लाख रुपये की मांग रखी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी ममता दिवाकर उर्फ मधु, वर्तमान में तुलाशेरपुर में रहती है। वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को फंसाती है और बाद में उन्हें अपने घर पर बुलाकर बेहोशकर उनके साथ अश्लील वीडियो बना लेती है। बाद में वह और उसके गिरोह के लोग ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठते हैं। इस साल अप्रैल में मधु ने नवाबगंज के एक व्यापारी को फंसाया था। व्यापारी ने बताया कि मधु के गैंग में रीना उर्फ शीतल, माधुरी, सत्यवीर समेत कई अज्ञात लोग भी शामिल हैं। गैंग का एक व्यक्ति की रिश्तेदारी उसके गांव में हैं। जब वह गांव गया तो उसका नंबर किसी ने मधु को दे दिया। इसके बाद बातचीत हुई। आरोप है कि एक दिन मधु उन्हें नगर निगम परिसर में मिली। वहां दोनों बातचीत के बाद उसे चाय पिलाने के बहाने अपने कमरे पर ले गई। पीडि़त युवक का आरोप है कि मधु ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया और पिला दिया, जिससे नशा हो गया। इसी बीच उसने अश्लील वीडियो बना ली। जब उन्हें होश आया तो मधु ने वह वीडियो दिखाकर पांच लाख रुपये की मांग रखी। मना करने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी।
मामले में व्यापारी ने बारादरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मधु के विरुद्ध बारादरी में दो, बिथरी चैनपुर में एक और सुभाषनगर थाने में एक मामला दर्ज है।हनी ट्रैप गैंग की सरगना मधु को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध नवाबगंज के एक युवक ने प्राथमिकी लिखाई थी। आरोपी महिला को जेल भेजा गया है।इसी आरोपी मधु ने सुभाष नगर की बीडीए कॉलोनी निवासी एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसाकर 25 लाख रुपये की मांग रखी थी। उन्होंने इससे तंग आकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह, पीलीभीत के एक दारोगा को भी इसी मधु ने हनी ट्रैप में फंसाया। बाद में अश्लील वीडियो काल का आरोप लगाकर उनकी शिकायत की, जिससे उन्हें निलंबित होना पड़ा था।
पुलिस अब इस गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश में हैं।