कोरबा। पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में प्रति मंगलवार को किये जा रहे हनुमान चालीसा और हनुमान अष्ठक पाठ की 100वीं कड़ी दो दिन बाद पूरी हो रही है। इस उपलक्ष्य में मंदिर समिति और भक्तों के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शाम 5 बजे से इसकी शुरुआत होगी। इसमें कई नए सोपान शामिल किये जा रहे हैं। पूजा अर्चना और पाठ के बाद लॉटरी सिस्टम से लक्की भक्तों को रामचरित मानस की प्रतियां और श्रीराम की तस्वीर दी जाएगी। बताया गया कि दो वर्ष पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत कुछ लोगों की पहल से की गई थी। बाद में इसका विस्तार हुआ। अब तक सैकड़ों लोगों ने यहां से जुडक़र अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।