अवीव, 0८ अक्टूबर । इजरायल पर हमास के हमले के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। एक तरफ जहां हमास के हमले जारी हैं, वहीं इजरायल की सेना ने भी पलटवार शुरू कर दिया है। हमास और इजरायल के बीच जारी जंग में अब तीसरे देश की एंट्री हो गई है। खबर यह है कि लेबनान की ओर से भी इजरायल पर हमले किए गए हैं। लेबनान में इस्लामिक आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने रविवार सुबह मोर्टार हमले की जिम्मेदारी ली। एक बयान में हिजबुल्लाह का कहना है कि उसने उत्तरी इजरायल के विवादित माउंट डोव क्षेत्र में तीन इजरायली सैन्य स्थलों को निशाना बनाया। हमास ने लेबनान के सभी सशस्त्र समूहों से इजरायल के खिलाफ हमले में शामिल होने का आह्वान किया था। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमला पर बड़ा हमला करने का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हमास के आम नागरिकों से अपील है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, हम बड़ा हमला करने जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल की सेना ने हमले शुरू भी कर दिए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को मलबे में तब्दील करने की कमस खाई है। इस बीच, ईरान भी खुलकर सामने आ गया है। उसने हमले के लिए हमास को बधाई दी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने संसद में दोहराया कि उनके देश पूरी तरह से हमास के साथ है।