नईदिल्ली। भारत ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम एशिया की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। तेहरान में फलस्तीनी संगठन हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या को लेकर ईरान द्वारा इजरायल पर जवाबी हमले की आशंका के बीच भारत ने संयम बरतने का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, पश्चिम एशिया की स्थिति हमारे लिए अत्यंत चिंताजनक है। लेबनान में करीब 3,000 भारतीय नागरिक हैं। ईरान में 10,000 भारतीय हैं। वहां स्थित हमारे दूतावासों ने लोगों को सतर्क रहने के लिए परामर्श जारी किया है। स्थिति को देखते हुए, हम तनाव कम करने और संयम बरतने का आह्वान करते रहेंगे, क्योंकि यही समय की मांग है।
पिछले हफ्ते हानिया की हत्या के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है। ईरान ने हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है। ऐसी चिंताएं हैं कि लेबनानी आतंकी समूह हिजबुल्ला जिसे ईरान का समर्थन है भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है।