अड़भार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक हरप्रसाद साहू ने नगर पंचायत अड़भार मी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव जीतने के लिए जोश भरा।
उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव होता है इस चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा वार्ड में पार्षद और अध्यक्ष के रूप कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर भाजपा की अराजक सरकार को जवाब देना है डा भीमराव अम्बेडकर के अपमान व पिछड़ा वर्गों के आरक्षण कटौती सहित किसानों की धान खरीदी में हुई पर्याप्त अव्यवस्था का हिसाब भी आम जनता इस चुनाव में भाजपा से माँगेगी इस अवसर पर श्रीमती रश्मि गबेल पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जाँजगीर चाँपा ने कहा कि अड़भार नगर पंचायत में कांग्रेस की जीत हम सभी कार्यकर्ताओं की जीत होगी आपसी मनमुटाव को त्याग कर हमे एकरूपता के साथ चुनाव लडऩा है इस अवसर पर श्रीमती कुसुम लता अजगले अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कहा कि विगत पाँच वर्ष में कांग्रेस सरकार में हुए अड़भार नगर पंचायत की विकास की गति को अनवरत बनाये रखने के लिए यह चुनाव जितना और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है ।
इस अवसर पर दिवाकर यादव सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अयोध्या भारद्वाज महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी,आंनद चंद्रा ज़ोन प्रभारी,रामलखन कटकवार सेक्टर प्रभारी ने भी संबोधित किया,संचालन कुसुम यादव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ने किया इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद यादव पामगढ़,सन्नी यादव मालखरौदा,ज्योतिष गर्ग,सुनील लहरे,छोटे लाल यादव,कृष्ण रात्रे,घनश्याम टण्डन,देव आनंद जायसवाल,रुपेश लहरे,पंकज साहू, बबलू तंबोली,टंकेश्वर गबेल,गौरव यादव,हरि बरेठ,रामेश्वर नेताम,मुकेश राठौर आदि उपस्थित थे।