रायबरेली। हरचंदपुर विधायक राहुल राजपूत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उनके भाई और साले को भी आरोपित बनाया गया है। एफसीआईं में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रूपये ऐंठने का आरोप तीनों पर लगाया गया है। विधायक ने राजनीतिक साजिश के तहत एफआईंआर दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया है। खीरों के दुलारेपुर मजरे रनापुर निवासी राम नरेश ने बताया कि राहुल, उनके भाई रोहित और साले कृष्ण कुमार लोधी ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। राम नरेश के भाई को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रूपये लिए गए। कई महीनों तक गुमराह किया गया। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। फर्जीवाड़ा का जब पता चला तो आरोपितों से रूपये वापस करने के लिए कहा गया, जिस पर राम नरेश और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। खीरों थाने में तीनों के खिलाफ एफआईंआर दर्ज की गई है।