
कोरबा। कांग्रेस नेता गोपाल यादव ने मांग करते हुए कहा कि हरदीबाजार-दीपका मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग पर कोयले से भरे ट्रक चलते हैं। हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आने-जाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए डिवाइडर लगाए जाने की जरूरत है। ज्ञातव्य है कि इस सडक़ के निर्माण के लिए कांगे्रस व भाजपा के द्वारा अलग-अलग आंदोलन किया गया था। पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भी इस मामले को दीपका प्रबंधन के सामने रखा था। इस दौरान सडक़ निर्माण करने का आश्वासन देते हुए गुणवत्तायुक्त सडक़ बनाने की बात कही गई थी। इसी तरह भाजपा विधायक प्रेमचंद पटेल सहित कई भाजपाईयों ने दीपका प्रबंधन से जाकर सडक़ निर्माण करने की मांग की थी। काफी प्रयास करने के बाद सडक़ निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

























