रुड़की। तीन दिन पहले हरिद्वार में बारिश के बाद सैलाब में कई वाहन गंगा नदी में बह गए थे। तब मौसम विभाग द्वारा कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया गया था, लेकिन अब मौसम विभाग ने हरिद्वार जिले में पांंच दिन के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। तो धर्मनगरी और हरिद्वार जिले के बाशिंदों को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं रुड़की शहर व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को दिनभर में रुक-रुककर कहीं बूंदाबांदी तो कहीं रिमझिम वर्षा हुई। पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे। मौसम में बदलाव की वजह से दिन के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, अभी उमस से लोगों को राहत नहीं मिली है। उधर, हरिद्वार जिले में सात जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है।