
हरियाणा, २९ अगस्त । पुलिस में एएसआई पद की भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े में शामिल लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के एसआइ के बेटे के स्थान पर परीक्षा देने आए युवक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक असली अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने असली अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (देवबंद के गांव फतेहपुर) निवासी आनंद को उसके घर से गिरफ्तार किया। पानीपत के आशीष की जगह सोनीपत का सतीश परीक्षा देने आया था। रविवार को परीक्षा देने आए दिल्ली निवासी अमित कुमार को पुलिस ने उसी दौरान पकड़ा था। अब तक फर्जीवाड़े में दो नकली व एक असली अभ्यर्थी की गिरफ्तारी हुई है।अमित, आनंद और सतीश को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं एसआई के बेटे आशीष की तलाश जारी है। बताया जाता है कि दोनों ही मामलों में सौदा 25-25 लाख में हुआ था। आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा-419, 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है।परीक्षा के दौरान अमित की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने रविवार को सतीश को हिरासत में लिया था। पुलिस ने अमित का दो दिन, आनंद को एक दिन और सतीश को पांच के रिमांड पर लिया है।पुलिस के अनुसार आरोपित आशीष के पिता हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। सूत्रों के अनुसार एसआइ सोनीपत के एक ग्रामीण एरिया में तैनात है। ड्यूटी के दौरान ही उनकी मुलाकात आरोपित सतीश से हुई थी। बाद में उनके बेटे आशीष और सतीश के बीच भी दोस्ती भी हो गई थी।सूत्रों के अनुसार सतीश ने आशीष के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 25 लाख रुपये में सौदा किया था। इसी आधार पर आशीष की जगह पर सतीश परीक्षा देने चंडीगढ़ आया था। हालांकि, अभी तक पुलिस इस मामले में आशीष के एसआइ पिता की भूमिका स्पष्ट नहीं कर पाई है।मगर उस पर संदेह के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस आशीष को जल्द गिरफ्तार कर मामले में उसके पिता की भूमिका भी स्पष्ट करेगी। साल 2020-21 में आरोपित आनंद और अमित की मुलाकात दिल्ली स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान हुई थी। दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। यूटी पुलिस में एएसआई पद के लिए आवेदन करने से पहले आनंद ने अमित से 25 लाख रुपये में डील की। इसके लिए तकरीबन 10 लाख रुपये एडवांस भी दिए थे। सोमवार को देर रात एसएसपी और एसएसपी की मौजूदगी में आरोपित आनंद, अमित और सतीश से लंबी पूछताछ हुई है। पुलिस को शक है कि आरोपितों के लिंक भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा कराने में सक्रिय हरियाणा के गिरोह से जुड़े हुए हैं। इससे पूर्व भी चंडीगढ़ में आयोजित दमकलकर्मियों, कांस्टेबल व एएसआई भर्ती की लिखित परीक्षाओं में की गई गड़बड़ी में शामिल इसी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जांच के लिए फोन सीएफएसएल भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट आने में तकरीबन दो महीने लगेंगे। पुलिस का दावा है कि आरोपितों के मोबाइल फोन से फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ सकते हैं।



























