चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत बाकी बचे हुए सभी लोकसभा उम्मीदवार सोमवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन है। शनिवार तक राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिए 211 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। रविवार को अवकाश होने की वजह से नामांकन नहीं हो पाए। इसलिए सोमवार को सभी जिला निर्वाचन कार्यालयों में नामांकन के लिए जोर रहने वाला है।सबसे कम हिसार लोकसभा क्षेत्र में और सबसे अधिक कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में नामांकन हुए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (रूड्डठ्ठशद्धड्डह्म् रुड्डद्य) शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और निर्वतमान सांसद संजय भाटिया रहने वाले हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को फरीदाबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश जेपी (छ्वड्डद्ब क्कह्म्ड्डद्मड्डह्यद्ध) अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (क्चद्धह्वश्चद्गठ्ठस्रह्म्ड्ड स्द्बठ्ठद्दद्ध ॥शशस्रड्ड) उनका नामांकन कराएंगे। हिसार में ही जेजेपी उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन के दौरान जेजेपी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला शामिल रहेंगे।मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 211 उम्मीदवारों के एफीडेविट आ चुके हैं, जबकि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की संख्या 168 है। कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक से अधिक एफिडेविट जमा कराए हैं।