
हरियाली तीज इस बार 19 अगस्त को मनाई जाएगी। त्योहार आने से पहले ही नई-नवेली दुल्हनें इस खास दिन के लिए तैयारी शुरु कर देती हैं लेकिन अगर आपने अभी तक अपनी कोई तैयारी शुरु नहीं की है और ड्रेसेज को लेकर कंफ्यूज हो रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से आइडियाज ले सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेज ट्राई करके आप तीज में सबसे गॉर्जियस और हटके दिख सकती हैं।
शरारा सूट
मैरुन कलर भी नई-नवेली दुल्हनों को बहुत ही पसंद होता है। ऐसे में अगर आप भी तीज पर मैरुन कलर का कुछ डालने की सोच रही हैं तो जूही चावला के जैसा हैवी शरारा सूट कैरी कर सकती हैं। गले में नेकपीस, मांगटीका और डॉर्क मेकअप के साथ आप इस तीज पर सबसे गॉर्जियस दिख सकती हैं।
लाइट वेट लहंगा
कृति सेनन का यह लाइट वेट लहंगा आपको सबसे हटके लुक देगा। इसकी खास बात यह है कि इसमें आप ज्यादा हैवी महसूस भी नहीं करेंगे और ट्रेडिशनल लुक के साथ और तीज पर गॉर्जियस भी दिखेंगी। साथ में हाई बन जूड़ा, कानों में ईयररिंग्स और डॉर्क मेकअप के साथ आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
साड़ी
अनन्या पांडे की यह लाइटवेट साड़ी भी आपको हटके लुक देगी। गले में सिंपल नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और बालों का नीचे से बन बनाकर हरियाली तीज पर आप सबसे ज्यादा गॉर्जियस दिख सकती हैं।
वेस्टर्न ड्रेस
अगर हरियाली तीज आप कुछ वेस्टर्न ड्रेस कैरी करने की सोच रही हैं तो रवीना टंडन के जैसे ब्लैक क्रॉप टॉप, मल्टी जैकेट और साथ में स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। जहां तीज पर सभी ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनेंगे आप ऐसी वेस्टर्न ड्रेस कैरी करके भीड़ से हटके दिख सकती हैं।
फ्रॉक सूट
सोनम के जैसे ब्लैक और व्हाइट फ्रॉक सूट आपके लिए हरियाली तीज पर बेहतर ऑप्शन हो सकता है। गले में चौकर सेट और मैचिंग पर्ल ईयररिंग्स पहनकर आप हरियाली तीज अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
गरारा सूट
रश्मिका मंदाना का यह सिंपल गरारा सूट आपको भीड़ से हटके लुक देगा। पिंक और गोल्डन प्रिंट के गरारा सूट के साथ ओपन हेयर्स गले में सिंपल चेन वाला नेकलेस, मैचिंग ईययरिंग्स और डॉर्क मेकअप करके आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
ग्रीन ड्रेस
हरियाली तीज पर नई-नवेली दुल्हनें ग्रीन पहनना बहुत पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार कुछ ग्रीन कलर का पहनने की सोच रही हैं तो जाह्नवी कपूर के जैसे ग्रीन साड़ी और ब्लू कलर का ब्लाउज मैच करके पहन सकती हैं। यह साड़ी कैरी करने में भी आसान रहेगी और आप इसे पहनकर कंफर्टेबली चल भी सकती हैं।