कोरबा। पंजाबी समाज के वरिष्ठ सदस्य हरिशचंद अरोरा का बीती रात दुखद निधन हो गया। 90 वर्षीय श्री अरोरा गुलशन अरोरा, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सीए नरेश अरोरा एवं जितेंद्र अरोरा के पिताश्री थे। उनका अंतिम संस्कार आज स्थानीय मोतीसागरपारा स्थित मुक्तिधाम में किया गया। इस अवसर पर स्वजातीय बंधुओं के अलावा नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा पोस्ट ऑफिस गली पुराना बस स्टैंड स्थित निवास स्थान से मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई जहां उपस्थित लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।