कोरबा। हरदी बाजार ग्राम मुढाली के डबरीपारा में आदर्श विकास सेवा समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महापुराण का आयोजन जारी है। कथा वाचिका हेमलता शर्मा ने मुखारविंद से तीसरे दिन नरसिंह अवतार, गजेंद्र मोक्ष एवं वामन अवतार के प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपनी लीलाओं के माध्यम से न केवल जनता को जीवन की वास्तविकता से परिचित कराया बल्कि समाज को सुरक्षित और आदर्श वातावरण देने का भी काम किया। उन्होंने कथा के जरिए इस अवधारणा को मजबूती के साथ रखा कि सतयुग से लेकर त्रेता व द्वापर में भगवान ने सत्जन शक्ति की रक्षा के लिए असुरों का सफाया किया। राक्षस राज हिरण कश्यप के अत्याचार से पूरे विश्व में दहशत छाया हुआ था जो भी भगवान विष्णु का नाम लेते थे उसको मृत्युदंड दे दिया करता था इसी बीच भगवान श्री विष्णु की माया से भक्त प्रहलाद का जन्म हिरणा कश्यप के पुत्र के रूप में हुआ भक्त प्रहलाद जैसे-जैसे बढ़ता गया भगवान विष्णु जी की हरी नाम का जाप करता चला गया और लोगों के बीच जाकर भगवान हरि का नाम जप ने के लिए उत्साहित किया गया जिसे देखकर हिरणा कश्यप के द्वारा अपने पुत्र को वध करने के लिए अनेक प्रकार की उपाय ढूंढे आखिर कार राक्षस राज के बहन होलीका ने भी भगत प्रहलाद को आग जलाकर मारने की कोशिश की लेकिन भगवान श्री विष्णु की कृपा से भक्त प्रहलाद का कोई बाल बांका नहीं कर सका वही होलिका जलकर खाक हो गई तब से पूरे भारतवर्ष में होलीका दहन मानते आ रहे हैं बड़ी ही सारांश में दीदी हेमलता शर्मा जी के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है,आचार्य पंडित नरेन्द्र शर्मा जी के वाणी से संगीत भरा भक्ति मय से पूरे भक्तजन मंत्र मुग्ध होकर संगीत का आनंद भी ले रहे हैं।