
कोरबा। करीब 55 फीसदी वन से आच्छादित छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले को प्रकृति ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से नवाजा है. जिले में कई झरने हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इनमें से एक है नकिया वॉटरफॉल. वैसे तो यह 12 महीने बहने वाला झरना है लेकिन बरसात में इसकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं.लोग इसका नजरा देखने पहुंच रहे हैं।कोरबा जिले में कई जलप्रपात हैं लेकिन नकिया वॉटरफॉल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रानी झरिया के बाद नकिया के जल प्रपात को लोग पसंद कर रहे हैं. छुट्टी के दिन यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां पहले हाइडल प्लांट भी लगा था। वह अभी बंद हो गया है। नकिया को भी पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बन रही है। ठंड के दोनों पिकनिक मनाने और घूमने यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। वहीं अब बरसात के दिनों में इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगने से यह अपनी और आकर्षित कर रहा है।वाटरफॉल के नजारा का आनंद लेने बरसात के दिनों में जाना चाहिए लेकिन सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। बारिश के सीजन में ऐसे स्थानों पर जाएं जरूर, लेकिन इसके नज़ारे का लुफ्त दूर से ही उठाये। जिले के कई पर्यटन स्थल पर कई बार दुर्घटना घट चुकी है इसलिए बरसात के दिनों में नदी नालों के आसपास जाने से परहेज करें।