लखनपुर। प्रशासनिक अदूरदर्शिता, ठेका कंपनी की लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। लखनपुर – उदयपुर के बीच कुंवरपुर में क्रासिंग पुलिया पर ट्रक व बस के फंस जाने से मंगलवार की रात 11 बजे से बुधवार की सुबह सात बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यात्री वाहनों की आवाजाही अंधला मोड़-लटोरी-भरतपुर मार्ग से की गई। भारी वाहन जाम में फंसे रहे। अंबिकापुर से बिलासपुर व रायपुर का सीधा संपर्क टूट जाने के बाद भी विभागीय स्तर पर सक्रियता नहीं दिखाई गई। पुलिस की पहल से ठेका कंपनी द्वारा फंसी वाहनों को निकालने के बाद धीरे-धीरे वाहनों को पार किया गया। बुधवार सुबह से सड़क मजबूतीकरण का कार्य किया गया। दरअसल कुंवरपुर बांध से निकली नहर को राष्ट्रीय राजमार्ग से पार कराया गया है। यहां पुलिया बनाई गई है। इसी स्थल पर सड़क के एक हिस्से को सीमेंट-कांक्रीट का भी नहीं बनाया गया है। सड़क का एक हिस्सा मिट्टी से पाटा गया था। मंगलवार की रात क्षेत्र में बारिश हुई थी। इस कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई। यातायात के भारी दबाब के कारण सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई थी। उसी दौरान साइड लेने के चक्कर में क्रासिंग पुलिया के पास ट्रक व बस फंस गई। इसका परिणाम यह हुआ कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। भारी वाहनों की लंबी कतार लग गईं। रात 11 बजे से जाम में वाहनों के फंसने का क्रम शुरू हुआ तो पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाई। अंबिकापुर की ओर से जाने वाली यात्री वाहनों को भरतपुर के पास से लटोरी होते अंधला मोड़ की ओर निकाला गया। उधर बिलासपुर की ओर से आ रही यात्री बसों को अंधला मोड़ से लटोरी होते राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरतपुर में निकाला गया। यात्री वाहनों की आवाजाही तो चलती रही लेकिन भारी वाहन सुबह सात बजे तक फंसी रही। इधर पुलिस ने ठेका कंपनी से जरूरी उपकरणों की व्यवस्था कराकर फंसी वाहनों को बाहर निकलवाया तब जाकर सुबह सात बजे मार्ग में वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी। जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्यादा बारिश भी नहीं हुई थी उसके बाद भी जो परिस्थिति निर्मित हुई उसे ठेका कंपनी की घोर लापरवाही बताई जा रही है। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंवरपुर के समीप सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है।एक ओर ही सीमेंट कांक्रीट की पक्की सड़क बनी है। सूखे मौसम में एकांगी मार्ग में भी दिक्कत नहीं है लेकिन बारिश होने के कारण एक ओर कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। मार्ग में नवनिर्माण पूरा नहीं होने के कारण समस्या बढ़ जाती है। सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने से उक्त स्थल पर लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही है।सड़क के एक ओर के हिस्से में सुरक्षा उपाय का भी प्रबंध नहीं किया गया है। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। सड़क को पूर्ण करने में अधिकारियों ने भी लापरवाही बरती है। जनप्रतिनिधियों की ओर से भी सड़क निर्माण के लिए दबाब नहीं बनाया जा रहा है। ठेका कंपनी की मनमानी के कारण इस मार्ग में यात्रा करने वाले लोग परेशान रहते है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने की मांग की है। सड़क पर सुरक्षा उपायों का प्रबंध भी बेहद जरूरी है। मंगलवार रात को उतपन्न हुई परिस्थिति के बाद बुधवार सुबह से ठेका कंपनी द्वारा कच्ची सड़क के मजबूतीकरण का कार्य कराया गया है लेकिन जब तक सीमेंट कांक्रीट की सड़क नहीं बन जाती तब तक यह समस्या बनी रहेगी।