कोरबा। कोरबा के हसदेव नदी में डूबे ढाबा संचालक के बेटे अंकित जायसवाल की तलाश लगातार जारी है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। जिला प्रशासन, नगर सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अंडरवॉटर कैमरे की मदद से युवक को खोजने में जुटी हैं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। मामला मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां ढाबा संचालक जोगिंदर जायसवाल का बेटा अंकित जायसवाल 5 मार्च को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में उसकी बाइक और चप्पल हसदेव नदी के किनारे मिली। एक स्थानीय ग्रामीण ने उसे नदी में कूदते हुए देखा था, जिसके आधार पर खोज अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या के लिए नदी में छलांग लगाई। प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए NDRF और SDRF की टीमों को बुलाया है। नदी में 100 फीट से अधिक गहराई और चट्टान और पेड़ों के ठूंठ होने के कारण बचाव दल को तलाशी अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सूरजपुर से मंगाए गए अंडरवॉटर कैमरे से नदी के अंदर तलाशी ली जा रही है, लेकिन अब तक अंकित का कोई सुराग नहीं मिला है। होमगार्ड विभाग के जिला सेनानी पीबी सिदार ने बताया कि हसदेव नदी की अत्यधिक गहराई के कारण रेस्क्यू टीम सीमित क्षेत्र में ही तलाश कर पा रही है। पानी का तापमान बहुत कम होने के कारण गोताखोरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अंडरवॉटर कैमरे से लाइव डिस्प्ले के जरिए पानी के अंदर निगरानी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में अंकित की आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन चार दिन की लगातार कोशिशों के बावजूद अंकित का कोई पता नहीं चला है। ऐसे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। मोरगा पुलिस चौकी की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कोई सुराग मिलेगा और मामले का खुलासा हो सकेगा।