चाम्पा। सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम में चंद्रावली देवी झाझडिय़ा मेंमोरियल हसदेव पब्लिक स्कूल, चाम्पा के छात्र- छात्राओं ने अपना परचम लहराया। जिसमें शुभ अग्रवाल में 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, कुमारी खुशी, 92.2प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, कामना अग्रवाल 89प्रतिशत तृतीय, भुमि भट्ट 88प्रतिशत , रोशनी सोनी 88प्रतिशत , अश्लेशा दुबे 87.2प्रतिशत , चैतन्य श्रीवास 86प्रतिशत , सुमन गर्ग 86प्रतिशत रिशिता सराफ 86प्रतिशत उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपने माता पिता गुरूजन विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन कर हमें गौरवान्वित किये। शेष बच्चों का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।
इस सफलता के लिए सभी छात्र-छात्राओं को सर्वांगीण विकास शिक्षा के अध्यक्ष मुरलीधर जयपुरिया, कोषाध्यक्ष अरुण झाझडिय़ा , सचिव कमल किशोर मोदी एवं कमिटी मेम्बर अशोक अग्रवाल , मनोज मिततल , मोहन गूलाबानी जी, कमल अग्रवाल , डां. पुष्पराज देवांगन , डां. शुभम अग्रवाल एवं स्कूल के प्राचार्य लवली वर्गीस जी, मनैजर जवाहर लाल यादव तथा स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, कार्यालयीन कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ के देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।