माचाडोली में हुई घटना
कोरबा। छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के एक हाइड्रल प्लांट में सुरक्षा कर्मी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना हो गई। पुलिस ने सम्राट सहित 4 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा सब डिविजन के अंतर्गत सीएसईबी की मिनीमाता हसदेव बांगो जल विद्युत 120 मेगावाट क्षमता की परियोजना संचालित है। बहुद्देशीय बांगो बांध पर यह आधारित है। सीएसईबी यहां से उत्पादित करने वाली बिजली का उपयोग आपात स्थिति के लिए करती है। बांगो थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि सम्राट यादव के तीन मित्र जांजगीर-चांपा से सैर-सपाटा के लिए माचाडोली पहुंचे थे। यहां-वहां घूमने के बाद वे जल विद्युत परियोजना की तरफ पहुंचे। उनका इरादा प्लांट के भीतर जाने का था, जिसे सुरक्षा कारणों से सीएसईबी ने प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर रखा है। इस जोन में केवल सीएसईबी के अधिकारी और कर्मचारियों का प्रवेश संभव है। पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर में गार्ड हेमंत कुमार श्याम के द्वारा प्लांट क्षेत्र में जाने की कोशिश कर रहे युवकों को रोका गया। जिस पर उन्होंने सरकारी कर्मचारी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और धमकी-चमकी दी। गार्ड ने इस बारे में अपने अधिकारी को अवगत कराया। मामले की सूचना बांगो पुलिस थाना को दी गई जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा296, 351(3), 115(2), 132, 3(5) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 136/2024 दर्ज किया है।