रांची। इस साल झारखंड हाई कोर्ट ने कई महत्वपूर्ण मामलों में अपना फैसला सुनाया है। राज्य के लोगों की भी नजरें हाई कोर्ट पर रही। हाई कोर्ट ने 200 रुपये के लिए हत्या के मामले को 31 साल निपटारा कर दिया। हाई कोर्ट ने मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया। जमीन घोटाला मामले में पांच माह से जेल में बंद सीएम हेमंत सोरेन को भी हाई कोर्ट से ही जमानत की सुविधा मिली है। हाई कोर्ट से कई बार सरकार को राहत मिली है, तो कई बार झटका भी लगा है।
हाल में ही हाई कोर्ट ने सरकार के उस कानून पर रोक लगा दिया है, जिसमें निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी।