
कोरिया बैकुंठपुर। 9 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम जिसमे शा आ क उ मा वि बैकुंठपुर में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 81प्रतिशत व हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा।हाई स्कूल में 40 छात्राएं प्रथम,35 क्षात्राएँ द्वितीय व 11 छात्राएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं।वहीं हायर सेकेंडरी में 56 छात्राएं प्रथम व 37 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं।हायर सेकेंडरी में वाणिज्य संकाय व गृह विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । वहीं कला संकाय का 90 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। हायर सेकेंडरी में कु रागिनी कश्यप 93प्रतिशत ,कु मानसी पांडेय 91प्रतिशत ,प्रियंका लकड़ा 90प्रतिशत अंक प्राप्त किया ।इसी तरह हाई स्कूल परीक्षा में कु अंकिता ने 93प्रतिशत ,कु ममता राजवाड़े 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।विद्यालय के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता के निर्देशानुसार 10वी एवं 12वी के सभी कक्षा शिक्षकों द्वारा सभी छात्राओं को आमंत्रित कर परीक्षा परिणाम की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में एकत्रित होकर एक सम्मान सभा आयोजित हुई। जिसमें प्राचार्य श्री गुप्ता द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई एवम शुभ मंगलकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,साथ ही भविष्य में और बेहतर अंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रावीण्य सूची में आने की बात कही। प्राचार्य श्री गुप्ता द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी छात्राओं को मीठा खिलाकर ,फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का श्रेय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया जितेन्द्र गुप्ता जिनके मार्गदर्शन व कुशल निर्देशन में विद्यालय के सभी विषय विशेषज्ञों को दिया। जिन्होंने शैक्षणिक कक्षाओं के अलावा उपचारात्मक शिक्षा के अतिरिक्त कालखंडों सुचारू रूप से सफल संचालन किया। जिसके सफलतम परीक्षा परिणाम हम सबके सामने हैं। परीक्षा परिणाम घोषित व उत्कृष्ट छात्राओं को पुरष्कृत व सम्मानित करने में प्राचार्य श्री गुप्ता के साथ परीक्षा प्रभारी श्रीमती पी सिंह, आर एल गौतम,, संजय यादव, शुश्री एस ए अली,ए शर्मा, सुमन गुप्ता, एस श्रीवास्तव, अनुराधा सोनपाकर, रीना जगत, मीनाक्षी जायसवाल, के साथ 10वी,12वी की सैकड़ो छात्राएं उपस्थित रहीं।
12वीं में पीहू राय व दसवीं में नूरी सबा की शानदार उपलब्धि…..
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल चरचा कालरी का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा परीक्षा परिणाम में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बढ़त बनाए रखा कक्षा दसवीं के परिणाम के अनुसार हिंद विद्यालय की मेधावी छात्रा नूरी सबा पिता हसीब अंसारी ने 94. 5त्न अंक हासिल किया इसके साथ ही उन्होंने 6 विषयों में विशेष योग्यता हासिल की इसी क्रम में प्राची राजवाड़े पिता रामेश्वर प्रसाद ने 93. 01प्रतिशत अंक हासिल करते हुए 6 विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त किया कक्षा दसवीं के छात्र गौरव टुंडे पिता हरवंश टुंडे ने 91.5प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्रों का मान बनाए रखा इन्होंने भी 6 विषयों में विशेष योग्यता हासिल की। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा बारहवीं के परिणाम के तहत विद्यालय के कक्षा बारहवीं की मेधावी छात्रा पीहू राय पिता हरिहर राय ने 88.2प्रतिशत अंक हासिल करते हुए पांच विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की इसके पश्चात कुमारी मुस्कान मोदी पिता पंकज मोदी ने 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 4 विषयों में विशेष योग्यता के साथ हासिल किया इसी क्रम में कुमारी अंजली पिता विजय कुमार ने 80.2प्रतिशत अंक हासिल किया इन्हें भी तीन विषयों में विशेष योग्यता मिली। विद्यालय में कक्षा दसवीं में 53 छात्र छात्राएं अध्यनरत थे जिनमे 90प्रतिशत अर्थात 47 बच्चों ने सफलता प्राप्त की दसवीं के परीक्षा परिणाम में 26 बच्चे प्रथम श्रेणी से प्राप्त हुए कक्षा 12वीं की परीक्षा में भी विद्यालय के 30 बच्चों ने सफलता प्राप्त की जिनमे 13 बच्चे प्रथम श्रेणी में प्राप्त पास हुए विद्यालय हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक नेसार खान प्राचार्य शशि भूषण राय सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को बधाई और शुभकामना दी व आशा व्यक्त करते हुए कहां की बच्चे आगे और भी बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
दो सगी बहनों ने दसवी और बारहवी की परीक्षा में अपने संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त किया
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम झरनापारा की दसवीं की छात्रा जुगन ने झरनापारा संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने ग्राम का नाम रोशन किया। आप को बता दे की जिला मुख्यालय 18 किलो मीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली शिक्षा के कम संसाधन होने के बाउजुद इस छात्रा ने दसवीं की परीक्षा में 600 में 561 अंक प्राप्त किया और कुल 93.5 प्रतिशत हासिल किया। इस घर में खुशी तब दुगुनी हो गई जब जुगन की बड़ी बहन ईर्षिका ने बारहवी की परीक्षा में 500 में 350 अंक प्राप्त किया और 70 प्रतिशत अंकों के साथ भखार संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।