हाजीपुर, १8 दिसम्बर ।
बिहार के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीओ रोड स्थित एक एडवोकेट के घर एनआईए की टीम ने सुबह पांच बजे पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी। एनआईए की टीम को देखते ही हडक़ंप मच गया। टीम ने एडवोकेट के घर को घेर लिया। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लला के घर सुबह-सुबह छापामारी की।
एडवोकेट जमींन का कारोबार भी करता है। करीब चार घंटे रेड करने के बाद टीम निकल गई। टीम के अधिकारी ने कुछ बताने से इंकार किया।