भोले बाबा व यूपी सरकार को लेकर कह दी ये बात
लखनऊ, १० जुलाई [एजेंसी]।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 निर्दोषों की मौत हो गई। इस मामले में एसआईटी जांच कराई गई, जिसमें आयोजक और तहसील स्तरीय पुलिस व प्रशासन को दोषी पाया। हालांकि भोले बाबा का जांच रिपोर्ट में कही जिक्र तक नहीं किया गया। एसआईटी की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने एसआईटी रिपोर्ट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बसपा सुप्रीमो ने कहा- यूपी के हाथरस में सत्संग भगदड़ कांड में हुई 121 निर्दोष महिलाओं व बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण है।
उन्होंने एसआईटी रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा- एसआईटी द्वारा सरकार को पेश रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है, यह अति-दु:खद है। हाथरस भगदड़ कांड के बाद से ही चर्चा में रहे भोले बाबा को लेकर मायावती ने कहा- इस अति-जानलेवा घटना के मुख्य आयोजक भोले बाबा की भूमिका के सम्बंध में एसआईटी की खामोशी भी लोगों में चिन्ताओं का कारण है। साथ ही, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीनचिट देने का प्रयास चर्चा का विषय है। उन्होंने सरकार से ऐसी घटनाओं की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है, ताकि ऐसी घटनाओं का कभी पुनरावृत्ति न हो।