कोरबा। वनमंडल कोरबा अंतर्गत कुदमुरा रेंज में हाथी चचिया, कनकी खार तथा कलमी टिकरा क्षेत्र में घूम रहे है। लेकिन क्षेत्र के ग्रामीण हाथियो की परवाह किए बगैर पुटू निकालने बढ़ी संख्या में जंगल पहुंच रहे है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को लगातार मुनादी कराकर हाथियो के मौजदूगी वाले जंगल में न जाने और इससे दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। बावदूज ग्रामीण घरों से निकल रहे है। और पुटू निकालने व अन्य कामों से जंगल पहुंच जा रहे है । जिससे खतरा बढ़ गया है। खबरों के अनुसार रेंज के चचिया बीट में 12 हाथी मौजूद है जो लगातार जंगलो में मडऱा रहे जबकि दो दंतैल कनकीखार व कलमी टिकरा में है। कनकीखार में मौजूद दंतैल की आमद बालको-पसरखेत के रास्ते कुदमुरा जंगल में हुई और जंगल का रास्ता तय करते हुए कनकीखार पहुंचा है। वहीं कलमी टिकरा में घूम रहा अन्य दंतैल धरमजयगढ़ क्षेत्र से गीत कुंवारी होते हुए पहुंचा है। वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।