कोरबा। जिले के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित पीडिया गांव का वातावरण हाथियों को रास आ गया है। यहां आधा दर्जन से अधिक हाथी पिछले कई दिनों से डेरा जमाए हुए हैं और किसानों की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हाथियों ने क्षेत्र में प्रवास के दौरान पहले यहां लगे धान की फसल को चौपट किया फिर एक-दो दिन के लिए रामपुर के रास्ते छाल रेंज पहुंचकर फिर वापस लौट आए। धान फसल कटने तथा मंडियों तक पहुंचने के बाद अब ग्रामीणों के खेतों में लगे रबी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे ग्रामीण काफी हलाकान हैं। यहां सक्रिय हाथियों की निगरानी वन विभाग द्वारा की जा रही है। बताया जाता है कि क्षेत्र में चारा व पानी की पर्याप्त व्यवस्था के कारण हाथियों को यह क्षेत्र रास आ गया है जहां पीडिया क्षेत्र में आधा दर्जन हाथियों की उपस्थिति बनी हुई है वहीं कुदमुरा रेंज में भी दो दर्जन से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं। जिनमें से 18 हाथी गीतकुंआरी जंगल के कक्ष क्रमांक 1102 में हैं जबकि 8 हाथी लबेद क्षेत्र में घूम रहे हैं। हाथियों के दोनों ही दल ने कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी उत्पाद की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्कता बरतते हुए हाथियों पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। गीतकुंआरी, लबेद समेत आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।