जशपुर, २७ जुलाई।
जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। बीती रात तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम केरसई में हाथियों के दल ने एक घर को तोड़ दिया और घर में सो रहे दो सगे भाइयों को पटक-पाटकर मार डाला, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिले में हाथियों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार तपकरा के ग्राम केरसई गांव में कल रात पांच हाथियों का दल पहुंचा। इस दौरान उत्पात मचाते हुए हाथियों के दल ने एक घर को तोड़ दिया और घर में सो रहे दो सगे भाई कोकड़े (45 वर्ष) और पड़वा पर हमला कर मार डाला। दोनों भाइयों की मौत से घर में मातम पसर गया है। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। मौके पर जशपुर ष्ठस्नह्र जितेन्द्र उपाध्याय भी मौजूद है। वहीं वन विभाग के द्वारा लगातार लोगों को हाथीयों से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है और आस पास के सभी गांवों में मुनादी करवाया जा रहा है।
तखतपुर। छत्तीसगढ़ में नाले, नदी, तालाब और कुएं को पाटने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिलासपुर जिले में देखने को मिला है, जहां रसूखदार ने सेटिंग कर नाले को पाटकर दीवाल खड़ी कर दी. मामले की शिकायत होने पर एसडीएम ने पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है.यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर अनुभाग का है, जहां नागोई ग्राम में स्थित नाले पर लता अग्रवाल ने पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा से सेटिंग कर कब्जा कर लिया था, और बाकायदा नाले की चिन्हित भूमि को पाटकर दीवाल बनाकर कब्जा कर लिया. इस मामले की शिकायत होने पर तखतपुर एसडीएम ने पटवारी रमेश कुमार मिश्रा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.