
राजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में जानमाल का नुकसान पहुंचाने के बाद दंतैल हाथी राजपुर वन परिक्षेत्र में घुस गया है। राजपुर के ठरकी में शुक्रवार की रात हाथी ने गरिभा यादव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव में रहने वाले तीन भाइयों विजय यादव, राजेश यादव, अवधेश यादव के चार भैंस को मार डाला। हाथी के हमले से पांच भैंस घायल हैं। यह हाथी अभी भी अलखडीहा जंगल में है। अकेला होने के कारण यह तेजी से मूवमेंट कर रहा है। हाथी के आक्रामक व्यवहार से गांववाले भयभीत है।
हाथी द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने शनिवार को प्रभावित ग्राम ठरकी का दौरा किया। वन व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ विधायक ने हाथी प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। वन विभाग के अधिकारियों को मुनादी कराने एवं गजराज वाहन से निगरानी व बस्ती की ओर हाथी आने पर लोगों को घर से दूर शासकीय पंचायत भवन, स्कूल में रहने हेतु निर्देशित किया। विधायक ने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर हाथी से हुए नुकसान का भी जायजा लिया। गांववालों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम ठरकी में नौ हैंडपंप खराब है। विधायक ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को फोन कर बिगड़े हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। चौपाल में ठरकी गांव के स्कूल पारा में एक व्यक्ति के द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण कर फसल लगाकर कब्जा कर लिया गया है उस सडक़ को अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग रखी गई। वन विभाग की ओर से एक भैंस 25 से 30 हजार रुपये मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया। विधायक ने अतिशीघ्र मुआवजा प्रकरण तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रकरणों का जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है। ग्राम ठरकी के ग्रामीणों ने खेल मैदान की मांग रखी। विधायक ने पटवारी को निर्देशित कर शासकीय खाली मैदान को खेल मैदान बनाने हेतु निर्देश दिया है। इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री संजय सिंह, भाजपा जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल, शंकरगढ़ जनपद अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर, थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह,उप वन मंडला अधिकारी रविशंकर श्रीवास्तव, रेंजर महाजन लाल साहू, मनोज बंसल, संतोष पांडेय, अनिल तिवारी,विनय भगत,राजेश यादव,तेज कुमार आलोक यादव, ललित भगत साथ थे।














