कोरबा । वन मंडल कटघोरा के एतमानगर रेंज में ग्राम बंजारी के ग्रामीणों ने हाथियों से बचने घर के बाहर और सडक़ किनारे कंटीले तार से घेरकर उसे बिजली लाइन जोड़ दिया। वन अमले को इसकी जानकारी होने पर राजस्व, बिजली और पुलिस विभाग की संकुक्त टीम के साथ तार को हटवाया गया। इसके बाद ग्रामीणों की एक बैठक लेकर समझाईश दी गई। उन्हें बताया गया की अगर कोई करंट की चपेट में आ जाता तो हादसा हो सकता था।
कटघोरा वन मंडल में 48 हाथी घूम रहे हैं। एतमानगर रेंज के ग्राम बंजारी में दंतैल हाथी ने एक मकान को तोड़ दिया था। इसके बाद ग्रामीण दहशत में थे। ग्राम के रजवार पारा बस्ती के लोगों ने हाथियों से बचने अपने-अपने घरों, बाड़ी और सडक़ किनारे तार लगाकर उसे बिजली कनेक्शन से जोड़ दिया। ताकि उनके घरों को ना तोड़ सके। हालांकि हाथी उस क्षेत्र में नहीं गए। अभी यहां आठ हाथियों का दल घूम रहा हैं। इसकी जानकारी होने पर डीएफओ कुमार निशान ने दूसरे विभागों को भी इस मामले में संयुक्त कार्यवाही करने कहा। वन विभाग के साथ राजस्व, पुलिस और बिजली विभाग के दल ने तार को जब्त कर ग्रामीणों को समझाईश दी। प्रशासन ने कहा कि जंगली जानवरों के साथ ही कोई व्यक्ति भी करंट की चपेट में आ सकता है।