
नई दिल्ली। कर्नाटक के बागलकोट में एक दुर्लभ बच्चे के जन्म लेने के मामला सामने आया है। बागलकोट के रबकवि बनहट्टी शहर में एक बच्चे का जन्म हुआ जिसकी कुल 25 उंगलियां हैं। इस बच्चे का जन्म सनशाइन अस्पताल में हुआ है, जो एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है। बच्चे के 25 उंगलियां देखकर डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ समेत परिजन भी हैरान हैं। दरअसल, नवजात बच्चे के दोनों पैरों में 12 उंगलियां (6 उंगलियां दोनों पैरों पर) और 13 (दाएं हाथ पर 6 और बाएं हाथ पर 7) उंगलियां हैं। कोन्नर की भारती नाम की एक महिला ने 25 उंगलियों वाले बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। सभी सदस्य काफी खुश हैं, क्योंकि उनके जीवन में खुशियों की यह छोटी सी किरण आई है।