कोरबा। शराब के नशे में दोपहिया चलाने और खुद होकर ट्रेलर से भिडऩे में तीन की मौत और इसके अगले दिन ट्रेलर से ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत के बाद महसूस किया गय है कि बालकोनगर क्षेत्र की सडक़ों के मामले में कुछ करना होगा। प्रशासन ने इस इरादे से एक हिस्से की सडक़ चौड़ा करना तय किया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने परसाभाठा बालको से बजरंग चौक तक सडक़ चौड़ीकरण सर्वे किए जाने एवं प्राक्कलन तैयार किए जाने हेतु दल का गठन किया है। कलेक्टर द्वारा गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कोरबा, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता छग रा वि वितरण कम्पनी कोरबा, अनुविभागीय अधिकारी (विद्युत/ यांत्रिकी) शामिल है। प्रशासन की ओर से सर्वे टीम गठित होने की जानकारी सार्वजनिक की गई है लेकिन इसमें स्पष्ट नहीं किया गया है कि परसाभाठा क्षेत्र की चौड़ी होने वाली सडक़ का निर्माण कौन कराएगा। याद रहे कोयला सहित अन्य भारी वाहनों का संचालन ध्यानचंद चौराहा, बालकोनगर रिंग रोड होते हुए आवाजाही करते हैं। शहर पर आवागमन का दबाव कम करने के लिए लिए यह विकल्प दिया गया है। ऐसे में अलग-अलग कारण से कई बार हादसे भी हो जाते हैं और इसे लेकर लोगों की नाराजगी प्रदर्शन के रूप में सामने आती है।