कोरबा। नेशनल हाईवे संख्या 130बी में कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर कॉलेज के पास हुए सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत बाद आज एक महिला की भी मौत हो गई। उसे गम्भीर चोट आई थी। मलदा गांव से कटघोरा जाने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीनों को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे अहमद खान और उसकी सास गणेशी बाई की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि पत्नी गुलशन डी गंभीर रुप से घायल हो गई थी। गंभीर रुप से घायल गुलशन का उपचार अस्पताल में चल रहा था। बावजूद इसकी जान नहीं बच सकी। मर्ग पंचनामा के साथ पुलिस आगे की जांच कर रही है।