कोरबा। डेढ़ सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान गत रात्रि जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार करतला थानांतर्गत ग्राम गेरांव निवासी चैतराम अगरिया उम्र 60 पिता रामसिंह अगरिया विगत 7 अक्टूबर को सड़क हादसे में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान गत रात्रि उसकी मौत हो गई। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा प्रतिवेदन दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।