
हापुड़, १1 जून ।
पिलखुआ में एनएच-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार सुबह अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। वहां पर एक बुलडोजर के चालक ने टैक्स मांगने पर टोल प्लाजा पर बुलडोजर चला दिया। वहां पर जमकर तोडफ़ोड़ कर डाली। इससे मौके पर मौजूद टोल कर्मियों और अन्य लोगों में अफरातफरी मच गई। केबिन में बैठे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। वहां पर वाहन चालकों को डर था कि कहीं बुलडोजर की टक्कर से टोल प्लाजा का पूरा केबिन ही टूट कर न गिर न जाए। जब तक टोलकर्मी एकत्र हो पाते, आरोपित चालक बुलडोजर समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार छिजारसी टोल प्लाजा पर एक बुलडोजर हापुड़ की ओर से आया। जब वह टोल पर पहुंचा तो टोलकर्मी ने शुल्क की मांग की। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इतने में चालक ने आपा खो दिया और गुस्सा होते हुए टोल प्लाजा पर बुलडोजर चला दिया। वहां पर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी गई। इससे वहां मौजूद टोलकर्मियों में अफरातफरी मच गई और टोलकर्मी बुलडोजर से दूर भाग गए। पुलिस ने बताया कि बुलडोजर चालक ने केबिन नंबर 15-16 पर बुलडोजर से कई प्रहार कर डाले। इससे बूथ क्षतिग्रस्त हो गए। डर के चलते कोई बुलडोजर के सामने नहीं आ रहा था। तोडफ़ोड़ करने के बाद चालक वहां से बुलडोजर लेकर गाजियाबाद की ओर फरार हो गया।