
नईदिल्ली, २१ सितम्बर । भारतीय सेना हिंद प्रशांत क्षेत्र के सैन्य प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक की मेजबानी करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य चीन की ओर से पैदा की गई चुनौतियों से निपटना है, जिससे क्षेत्र में शांति, सद्भाव और स्थिरता का निर्माण हो सके। इसका आयोजन 26 और 27 सितंबर को नई दिल्ली में होगा। अमेरिकी सेना बैठक की सह मेजबानी करेगी। इसमें 15 सैन्य प्रमुखों के अलावा 22 देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। हिंद प्रशांत सैन्य प्रमुख सम्मेलन के दौरान क्षेत्र में सैन्य बलों के बीच सहभागिता बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक के दौरान भारत की ओर से स्वदेशी हथियारों और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।आईपीएसीसी के 13वें सत्र के अलावा सेना की ओर से 47वीं पेसिफिक आर्मीज मैनेजमेंट सेमिनार के साथ ही सीनियर इनलिस्टेड लीडर्स फोरम की मेजबानी भी की जाएगी। उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार ने कहा कि ये आयोजन एक साझा दृष्टिकोण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इसमें सैन्य प्रमुख के साथ ही 22 देशों के नॉन कमीशन रैंक के अधिकारी पत्नी के साथ शामिल होंगे।