सुकमा। आपका रायपुर है, आपकी सरकार है और आपके मुख्यमंत्री है जब मन करे तब आप आईय, टेकलगुड़ा और सिलगेर के लोग गऐ थे। प्रदेष सरकार पूर्वती के विकास को लेकर चिंतित है और अब तेजी से विकास कार्य होगे उक्त बाते पूर्वती गांव में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कही। शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे हेलीकाप्टर से गृहमंत्री विजय शर्मा वहा पहुंचे और जाएजा लिया। गांव वालों ने उनका स्वागत किया। वही गांव के एक पेड़ नीचे बैठकर ग्रामीणों से काफी देर तक चर्चा की। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने रायपुर आने की बात कही जिसका जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि आपकी सरकार है और आप कभी भी रायपुर आ सकते है। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसे जल्द निराकरण करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। वहीं विजय शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि गांव के विकास को लेकर सरकार चिंतित है। नियद नेल्लानार योजना के तहत सभी गांवों का विकास कार्य किया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।