घुमारवीं, 0६ नवंबर । बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के तहत पडऩे वाली पंचायत कुठेड़ा के गांव साडग़ के युवक के साथ कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। आरोपितों ने उससे नौ लाख रुपये भी ठग लिए। अनिल कुमार पुत्र शिव राम के साथ तीन लोगों ने कनाडा भेजने के नाम पर अलग-अलग समय पर 5.50 लाख रुपये कैश लिया और अन्य पैसा चंडीगढ़ व दिल्ली बुलाने पर खर्च करवा दिया गया। यह व्यक्ति किसी दोस्त के माध्यम से 15 जनवरी, 2022 को इन लोगों से घुमारवीं में मिला और उसके बाद कनाडा भेजने के नाम पर दस्तावेज देने शुरू किए।आरोपितों ने दो लाख रुपये आरटीजीएस व मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फरवरी व मार्च, 2022 में दिए गए हैं। उसके बाद इन ठगों ने पीडि़त व्यक्ति को पहले चंडीगढ़ व फिर दिल्ली के लिए वीजा सत्यापन के लिए नवंबर, 2022 में बुलाया गया था तथा बायोमीट्रिक वीजा करवाने की आड़ में तीन लाख रुपये और ऐंठ लिए गए।बायोमीट्रिक वीजा होने के बाद इन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए कुछ समय और मांगा था तथा 15 दिसंबर, 2022 को फिर पासपोर्ट सहित वीजा का बायोमीट्रिक करवाने के लिए दिल्ली बुलाया गया। उसके बाद फिर घर भेज दिया गया था।इसके बाद पासपोर्ट के साथ वीजा लगवाने का 36 सेकेंड का वीडियो बनाकर भेजा, ताकि पीडि़त को ठगी का एहसास न हो सके। पीडि़त व्यक्ति ने सोचा कि अब वीजा लग गया है तो उसके बाद मार्च, 2023 में 50 हजार रुपये टिकट के लिए मांगे गए। पहली अप्रैल, 2023 को सुबह 4.55 पर फ्लाइट दिल्ली से लेने के लिए बुलाया गया और नकली पासपोर्ट, वीजा और टिकट पीडि़त व्यक्ति को थमा दिए गए। जब उसने दिल्ली में एयरपोर्ट में लाइन में लगकर अपना पासपोर्ट व वीजा दिखाया तो उसे बाहर कर दिया तथा एयरपोर्ट अथारिटी ने पूछताछ की। इस पर उसने अपने साथ घटित घटना बताई। उसने जब आरोपितों को फोन किया तो उनके फोन बंद आए। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था तथा बाद में जमानत पर रिहा किया गया। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद जब वह घर पहुंचा तो आरोपित उससे मिलने घर पर आए तथा न्यूजीलैंड भेजने का दिलासा देते रहे हैं, लेकिन पीडि़त ने अपने पैसे मांगे। इस पर आरोपितों ने अक्टूबर तक पैसे वापस करने का भरोसा दिया, लेकिन पैसे नहीं मिले। उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपित अजय सांगल गांव व डाकघर बणी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर, मोहित अग्रवाल गाजियाबाद उत्तर प्रदेश तथा राहुल शर्मा गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।