रांची, 01 फरवरी ।
रांची। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के पूर्व बुधवार को समर्थक विधायकों के नाम मार्मिक अपील जारी की। उन्होंने आग्रह किया है कि उनकी अनुपस्थिति में उनके माता-पिता का ख्याल रखा जाए, क्योंकि वह बीमार हैं। साथ ही लिखा है कि मेरे छोटे भाई पर स्नेह बनाए रखें।विधायकों को संबोधित पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि आप अवगत हैं कि 30 जनवरी को पार्टी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि किसी विपरीत परिस्थिति में अगर मुझे नेता विधायक दल का अपना पद छोडऩा पडा तो उस परिस्थिति में विधायक दल के नए नेता का चयन मेरे द्वारा किया जाएगा, जो सर्वमान्य होगा।
उपरोक्त प्रस्ताव पर सभी गठबंधन दल के विधायकों की बैठक में भी सहमति जताई गई थी। उधर, रात 11.08 बजे हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से एक कविता भी पोस्ट की गई, जिसमें हमेशा संघर्षरत रहने और हार नहीं मानने की बात कही गई है।