
मथुरा, २६ जुलाई [एजेंसी]।
अलीगढ़ को मथुरा रेल लाइन से जोडऩे की मांग सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को फिर की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात कर कहा कि अलीगढ़ और मथुरा एक-दूसरे के पूरक हैं, ऐसे में दोनों को रेल लाइन से जोडऩा जरूरी है।सांसद ने कासगंज-मथुरा रेल लाइन के दोहरीकरण की भी मांंग की। पीएम को इस मामले में पत्र भी सौंपा। पीएम ने मांग पर कार्रवाई का भरोसा भी दिया।सांसद ने पूर्व में भी संसद ने अलीगढ़ और मथुरा को मथुरा-कासगंज रेलमार्ग के मेढ़ू जंक्शन से रेल लाइन से जोडऩे की मांग की थी। उन्होंने मंगलवार को भी इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखा। वहीं उन्होने कहा कि मथुरा में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यातायात की व्यस्तता को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की मथुरा-कासगंज रेल लाइन के दोहरीकरण की जरूरत है।उन्होंने कहा कि दोहरीकरण हो जाने से दक्षिण भारत से मथुरा-आगरा होकर अतिरिक्त रेल गाडिय़ों का संचालन किया जाना संभव हो सकेगा। इस परियोजना के कारण रेलवे को अतिरिक्त आय बढ़ेगी और लोगों को सहूलियत भी रहेगी। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि रेलवे ने इसके लिए एक परियोजना बनाई है। सांसद ने बताया कि रेल मंत्री को लिखे दोनों पत्र भी पीएम को दिए गए हैं, उन्होंने इसे लेकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को अपने आलेखों की काफी टेबल बुक चल मन वृंदावन की पहली प्रति भेंट की। इसमें 50 आलेख और 150 चित्रों के माध्यम से ब्रज के इतिहास, देवालय, प्रमुख स्थल, अनेक व्यक्तित्व और उत्सवों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इसकी मुख्य संपादक खुद सांसद हेमामालिनी हैं। पुस्तक का संपादन साहित्यकार डा. अशोक बंसल ने किया है।सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ब्रज के पर्यटन के विकास में ये काफी टेबल बुक महत्वपूर्ण कड़ी होगी। सांसद ने बताया कि ब्रज के पर्यटन को राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए पुस्तक का विमोचन शीघ्र ही नई दिल्ली में होगा।