कोरबा। कोयलांचल कुसमुंडा में हेलीपेड मार्ग पर पिछली रात डीजल लोड टैंकर के पलटने के बाद इसकी बड़ी मात्रा आनन-फानन में पार कर दी गई। इस काम को उन लोगों ने अंजाम दिया जो रास्ते पर ट्रक लेकर खड़े थे। टैंकर चालक के द्वारा वाहन मालिक को अवगत कराया गया। कुछ देर बार चोरी-चकारी पर रोक लग सकी।
जानकारी में बताया गया है कि टैंकर संख्या सीजी-07सीडी-4728 गेवरा-दीपका से कुसमुंडा की तरफ आ रहा था। रात्रि 10 बजे हेलीपेड मार्ग पर आवाजाही के दौरान यह एकाएक अनियंत्रित हुआ और पलट गया। इस रास्ते पर एसईसीएल की खदान से कोयला प्राप्त करने के लिए काफी संख्या में वाहनों की लाइन लगी थी। डीजल टैंकर पलटने के बाद चालकों की लाटरी लग गई। उन्होंने अपने पास मौजूद बाल्टी और अन्य संसाधन का उपयोग करते हुए बह रहे डीजल को एकत्र किया और उसे मौके से पार कर दिया। बताया गया कि नजदीकी बस्ती के कुछ लोगों ने भी इस काम में अपना पूरा ध्यान दिया। टैंकर चालक ने इस तरह की परिस्थिति निर्मित होने पर वाहन मालिक को जानकारी दी जिसके बाद परिचितों और पुलिस को सूचित किया गया। यहां उनके पहुंचने पर स्थिति को काबू में किया गया। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।