
नईदिल्ली, ३० मई ।
हैलो.. पुलिस कंट्रोल रूम! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर में बम लगा दिया गया है। कुछ ही देर में वह फट जाएगा। इतना कहते ही कॉलर ने फोन बंद कर दिया। सूचना मिलते ही खजूरी थाने में हडक़ंप मच गया। मोबाइल लोकेशन के साथ ही नंबर किस पते पर पंजीकृत है, उसकी जांच की गई। हालांकि आधे घंटे में पुलिस ने कालर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान सादतपुर निवासी रविंद्र तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात एक शख्स ने 10.05 बजे पीसीआर को कॉल करके सूचना दी कि उसने गृह मंत्री और यूपी के सीएम के हेलीकॉप्टर में बम रख दिया है। पुलिस लोकेशन खंगाल कर सादतपुर पहुंची तो पुलिस को वहां पर मातादीन तिवारी नाम का शख्स मिला। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस नंबर से कॉल हुई है, वह उनका बेटा रविंद्र चलाता है। पुलिस ने उसे घर के पास से दबोच लिया। पुलिस को पता चला रविंद्र मानसिक रूप से कमजोर है और नशे का आदी है। गत दो मई को भी उसने राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की धमकी दी थी। इससे पहले वह पुलिस को कॉल करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत कई नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी दे चुका है।



















