
जयपुर , ११ अगस्त।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में साइबर ठगों के सबसे लंबे समय तक एक युवक को डिजिटल अरेस्ट कर चार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने युवक को आठ दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट रखकर 712 करोड़ रुपये की टेरर फंडिंग में फंसाने की धमकी दी। खुद को सीबीआई, आरबीआई, ईडी और हैदराबाद पुलिस का बताकर 4.55 करोड़ रुपये ठग लिए। इस संबंध में शनिवार को पुलिस में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जयपुर के वैशाली नगर निवासी युवक ने बताया कि एक अगस्त को दोपहर में उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आरबीआई ग्राहक सेवा अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट होने की बात कही। युवक ने इनकार कर दिया। इस पर काल करने वाले ने कहा, नौ मई को कोई मामला हुआ था क्या। हैदराबाद पुलिस से बात करने की कहकर फोन ट्रांसफर कर दिया। बाद में एक महिला ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए 712 करोड़ रुपये की टेरर फंडिंग में युवक के बैंक खाते का इस्तेमाल होने की बात कही। युवक ने मना किया तो महिला ने कहा कि खाते में 20 लाख रुपए आतंकी गतिविधियो के लिए भेजे गए हैं। जांच के नाम पर आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली। शुक्रवार तक युवक को ठगों ने वीडियो निगरानी में रखा। युवक से ऑनलाइन साढ़े चार लाख रुपये लेने के बाद एफडी तुड़वाने को लेकर दबाव बनाया। समय पूर्व एफडी तुड़वाने के लिए नई चेक बुक की आवश्यकता थी, जो डाक से आनी थी।