कोरबा। मानिकपुर चौकी परिसर में रविवार को होली के मद्दे नजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने की, जिसमें होली त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा हुई। चौकी प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि होली का पर्व हर्षाउल्लास उल्लास और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने बताया होली खुशियों और रंगों का त्यौहार है इसे नशे से दूर रहकर और आपसी सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। गैर समुदाय जो होली खेलना पसंद ना करते हो उन्हें रंग गुलाल ना लगावे। पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है, कृपया सहयोग करें। चौकी प्रभारी ने बताया कि होली के दौरान कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। साथी हुडदंगियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न करना है। बैठक में मौजूद गढ़मान्य नागरिक एवं नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शांति बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान शैलेंद्र सिंह पप्पी, रामगोपाल कुर्रे, अब्दुल रहमान, नारायण लाल कुर्रे, टीकम राठौर, विकास चौहान, धन कुमारी गर्ग, सुशील गर्ग, राम शंकर साहू समेत कई लोग उपस्थित थे।