दिल्ली। होली से पहले दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, भावी सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान, तारीख भी आई सामने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये के लिए अब ज्यादा नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिलाओं को 2500 रुपये देने को लेकर होली से पहले की तारीख का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देने के अपने वादे को पूरा करेगी। उन्होंने यह ऐलान शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान को निकलने से पहले अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान किया है। मासिक सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में डाल दी जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने सत्ता में वापसी पर महिलाओं को हर महीने 21 रुपये देने का ऐलान किया था।
कम हुई यमुनापार की हिस्सेदारी, 27 साल में पहली बार 16 में सिर्फ 1 विधायक को मिली मंत्रिमंडल में जगह
दिल्ली की सियासत में कुछ भी हो सकता है। 27 वर्षों में पहली बार दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में यमुनापार की हिस्सेदारी कम हुई है। कुल 16 विधानसभा क्षेत्र में करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल में जगह मिली है।